"जेब कतरों व उठाईगीरों से सावधान"

लगभग सभी मन्दिरों में

मैंने एक बोर्ड देखा है जिस पर लिखा रहता है

"जेब कतरों उठाईगीरों से सावधान"

मैं आज तक समझ नहीं पाया कि

ये बोर्ड

किसे सावधान करने के लिए होता है

मन्दिर में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए ?

या

उस मन्दिर में प्राणप्रतिष्ठित देवता के लिए ?


____________क्या आप बता सकते हैं ?

2 comments:

राजीव तनेजा September 8, 2009 at 10:25 AM  

ये बोर्ड दर्शनार्थियों के लिए लगाया गया होता है कि वो इसे पढ कर अपनी जेबे टटोलें जिससे से जेबकतरों को पता चल जाए कि किस-किस की जेब में माल है...

सुशील कुमार जोशी September 16, 2009 at 7:53 AM  

ये बोर्ड देवता के लिये होते है
उसे बताने के लिये
कि अब उसकी जेब भी नही बचेगी
और
ये भी हो सकता है कि जेबकतरे
देवता को ही उठा लें

The VOice of Hindi Blogs

Followers