हर हाल में उत्सव का आनंद लेना जानते हैं..- मुकेश खोरडिया ...

गर्मी के मारे हालत ख़राब है...........

स्वाइन फ्लू का आतंक भी प्रसरा है

लेकिन

धन्य है गरबी गुजरात के रसिया लोग

जो हर हाल में उत्सव का आनंद लेना जानते हैं..........

इस बार भी नवरात्रि महोत्सव में

माताजी के गरबा की धूम मची है

और खूब मची है

बधाई सूरत वासियों !

बधाई सभी गुजरातियों !


__आपका हार्दिक अभिनन्दन

आपके लिए लाया हूँ हास्य कवि अलबेला खत्री का एक शानदार वीडियो ......देखिये और आनंद लीजिये.....

मुकेश खोरडिया की हार्दिक शुभ कामनाएं......

सभी देशवासियों को

और

विदेशवासियों को

_______________समूचे प्राणी जगत को


परम पावन नवरात्रि

और

मुक़द्दस ईद के मुबारक मौके पर


सूरत की ओर से

मुकेश खोरडिया की

हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं



बधाइयां

पॉवर ग्रिड में खुशी की लहर......... नगेन्द्र प्रताप सिंह को राजीव गाँधी शिरोमणि अवार्ड मिलने पर आनंद ..



nagendra pratap singh c.m. power grid vapi awarded by rajiv gandhi shiromani award 2009 in delhi by hands of mahamahim rajyapal of goa

नगेन्द्र प्रताप सिंह का राजीव गाँधी शिरोमणि अवार्ड से सम्मान पुरुषार्थ का सम्मान है - मुकेश खोरडिया



power grid vapi's chief manager nagendra pratap singh winning the rajiv gandhi shiromani award 2009

सारे दफ़्तर रात को बन्द हो जाते हैं, सरहदों पर कभी ताला नहीं देखा - हास्य कवि अलबेला खत्री




hasyakavi albela khatri performing in surat on amar jawaan part -4

अमर जवान सम्मान समारोह में हास्यकवि अलबेला खत्री ने दिखाया जलवा अपनी प्रस्तुति का

सिल्क सिटी सूरत में बलिदानियों को किया गया नमन



albela khatri live in surat with amar jawan

मुकेश खोरडिया की शुभ कामनाएं - हिन्दी महोत्सव खूब मनाएँ

उत्सव मन रहे हैं

महोत्सव मन रहे हैं

राष्ट्रभाषा

हिन्दी मुस्कुरा रही है

राजभाषा

की

पताका

फहर फहर फहरा रही है

ये उत्सव मनते रहें..........

महोत्सव मनते रहें.........

हिन्दी का सूर्य चढ़ता रहे .......

मेरा देश आगे बढ़ता रहे.........

____यही दुआएं

___यही हार्दिक शुभ कामनाएं............

-मुकेश खोरडिया

ये भीड़ कहाँ जा के रुकेगी ?


सड़क पे भीड़

बसों में भीड़

ट्रेनों में भीड़

थियेटर में भीड़

मन्दिर में भीड़

अस्पताल में भीड़

दफ्तरों में भीड़

और तो और
शमशान में भीड़


_____ये भीड़ कहाँ जा के रुकेगी ?


ज़रा सोचिये............


-मुकेश खोरडिया

जो अदृश्य है वही भविष्य है...........

जो व्यतीत हो गया

वो अतीत हो गया



जिसका हमें भान है

वो वर्तमान है



जो अदृश्य है

वही भविष्य है


____________रवीन्द्र जैन के शब्द

"जेब कतरों व उठाईगीरों से सावधान"

लगभग सभी मन्दिरों में

मैंने एक बोर्ड देखा है जिस पर लिखा रहता है

"जेब कतरों उठाईगीरों से सावधान"

मैं आज तक समझ नहीं पाया कि

ये बोर्ड

किसे सावधान करने के लिए होता है

मन्दिर में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए ?

या

उस मन्दिर में प्राणप्रतिष्ठित देवता के लिए ?


____________क्या आप बता सकते हैं ?

ये शे'र जिसने भी लिखा, बहुत ख़ूब लिखा................


क्या बताऊँ

मेरे देश के नेता

किन हालात में हैं


कुछ हवा में हैं,

कुछ हवाले में हैं,

कुछ हवालात में हैं


__________
ये शे' जिसने भी लिखा

__________
बहुत ख़ूब लिखा................

___
मेरी बधाई .........मेरा नमन !

जल बचाओ ! जग बचाओ !

जल रहेगा

तो जग रहेगा


जग रहेगा

तो हम रहेंगे


हम रहेंगे

तो हमारी संस्कृति रहेगी


संस्कृति रहेगी

तो संस्कार रहेगा


संस्कार रहा

तो आस्था भी रहेगी


_______________ये दोनों रहेंगे

___________तभी तो बाबा रामदेव

__________ कपालभाति और अनुलोम विलोम

__________सिखा पायेंगे


इसलिए हे प्रियजनों !

जल बचाओ !

जग बचाओ !

मुकेश खोरडिया के हाथों "HAMARA GUJARAT" में सूरत की नृत्य प्रतिभा डिम्पल डेप्युटी का सम्मान

the moments of happyness with mukesh khordia
the founder member of abhinav gujarat gaurav samiti surat





















वास्तव में वह संकट नहीं ऊर्जा का स्रोत होता है

जीवन में अनेक घटनाएं ऐसी होती हैं जो हमें अथवा हमारे नैतिक मूल्यों

को परखने का काम करती हैंहम समझते हैं कि ये कोई संकट आन पड़ा है

लेकिन वास्तव में वह संकट नहीं ऊर्जा का स्रोत होता है जो हमें और भी

मजबूत जुझारू बनाता है परिस्थितियों का सामना करने के लिए..........



आज पूरी मानवता ही संकट में दिख रही है लेकिन सिर्फ़ दिख रही है,

है नहीं ........क्योंकि परमात्मा ने हमें इतना सामर्थ्य दिया है कि हम हर

संकट से निजात पा सकते हैं


ईश्वर सबका भला करे...........

इसी शुभकामना के साथ आइये , आज के दिन की शुरुआत करें..........

-मुकेश खोरडिया

......तो हमारी रक्षा करने कोई नहीं आएगा

अगर हम

पर्यावरण की

रक्षा नहीं करेंगे


तो हमारी

रक्षा करने

कोई नहीं आएगा


समय रहते

चेत जाना चाहिए

हमें वृक्षों और जल स्रोतों की रक्षा

बढोतरी के

उपाय करने चाहिए


*****शुभ कामनायें सभी के लिए****


-मुकेश खोरडिया

आओ, आपने पुरखों को श्रद्धान्जलि दें हम

हर दिन की भान्ति आज का दिन भी नई ऊर्जा ,
नई स्फूर्ति और नया उत्साह लाया है

गणेशजी का उत्सव संपन्न हुआ अब हमारे पितृपक्ष का प्रारम्भ हुआ है


यह समय अत्यन्त पवित्र और धार्मिक विधि विधान वाला होने के कारण

इस पूर्ण पक्ष अर्थात 15 दिनों में हम से कोई ऐसा काम हो जाए

जिस से हमारे पूर्वजों की आत्मा को दुःख पहुंचे


तन मन और धन की शुद्धता बनाए रखें हम

आओ, आपने पुरखों को श्रद्धान्जलि दें हम

नगेन्द्र प्रताप सिंह को राजीव गाँधी शिरोमणि अवार्ड मिलने पर मुकेश खोरडिया की हार्दिक बधाई


















The Chief Manager of National Power Grid Corporation (VAPI) Mr. N. P Singh Awarded Rajiv Gandhi Shiromani Award by Honorable Governor of Goa on 24th August in New Delhi

मुकेश खोरडिया का सादर नमस्कार............

सियाराम मय सब जग जानि

करहु प्रणाम जोरी जुग पानि


प्यारे ब्लॉगर बन्धुओ !

आप सभी को मुकेश खोरडिया का नमस्कार ।

आशा है, आपके साथ मुझे भी इस मंच से अपने देश काल और समाज के लिए

कुछ योग दान करने का अवसर मिलेगा.........


विनीत

मुकेश खोरडिया

The VOice of Hindi Blogs

Followers